शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में पढ़ेंगे-बढ़ेंगे और सीखेंगे हम पर चर्चा
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षक अभिभावक के साथ विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को महुआ के विभिन्न उच्चत्तर विद्यालयों में किया गया। इस संगोष्ठी में पढ़ेंगे-बढ़ेंगे और सीखेंगे हम के अंतर्गत विद्यालय से मिलने वाले सहयोग पर चर्चा की गई। साथ ही ग्रीष्मावकाश में छात्रों को सतत सीखने के लिए जागरूक भी किया गया। यहां वैशाली विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रामबालक यादव के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में अभिभावको से बच्चों को स्कूल में समय से भेजने और उन पर जाने और आने का समय ख्याल रखना को बताया गया। कहीं उनके बच्चे स्कूल जाने के बजाय धोखा तो नहीं दे रहे हैं। वहीं सोमवार से हो रहे ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को विशेष कुछ सीखने को बताया गया। इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार, केदार राय, चिरंजीव कुमार, शिवलाल सिंह, राधेश्याम प्रसाद, अशोक कुमार, इम्तियाज, अनुपमा कुमारी, नूरी शाहीन, पुष्पलता प्रियदर्शनी, श्वेता रानी, साधना कुमारी, सरोज, संगीता, राजू अभय, जितेंद्र, प्रिंस, रविंद्र, शाहनवाज अंसारी, रामनाथ आदि के अलावा अभिभावक विश्वनाथ विप्लवी पिंकी, अमन, वसीम, ममता देवी, शोभा देवी, रेखा आदि उपस्थित थे। उधर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में विद्यालय में बच्चों को मिलने वाली विभिन्न सहयोग को बताया गया। उच्च विद्यालय हरपुर बेलवा, कर्णपुरा, प्रेमराज, सिंघाड़ा, सेहान, बखरीदोआ, राजापाकर आदि में भी शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी हुई। इस मौके पर छात्राओं ने गीत नृत्य की भी प्रस्तुति दी।