शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका निलंबित
1 min read
शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका निलंबित ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली )एक बार पुनः शिक्षा के मंदिर कलंकित हुआ, वह भी प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षिका के आशिक मिजाज व्यवहार के कारण । बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के पी एम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरपुर मिर्जानगर के विशिष्ट शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार एवं विशिष्ट शिक्षिका दीप रश्मि के आचरणहीन कार्य करने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी में निलंबित कर दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना वैशाली के कुमार शशि रंजन के द्वारा आदेश के अनुसार वैशाली जिला शिक्षा अधिकारी ने हरपुर मिर्जानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षका को विद्यालय के आचरण के विपरीत कार्य करने तथा शिक्षा विभाग को कलंकित करने के कारण निलंबित कर दिया है ।इससे पूर्व सोशल मीडिया पर दोनों के आचरनहीन वीडियो वायरल हुई तथा प्रयोगशाला में बेड होने के कारण, इसकी जांच महुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें प्रधानाध्यापक के दबिश के कारण कोई भी शिक्षक शिक्षिका मुंह नहीं खुला, जबकि रात्रि प्रहरी ने बताया कि प्रयोगशाला की चाबी प्रधानाध्यापक के पास ही रहती है और उसमें जो लगाए गए बेड है ,वह मेरे द्वारा नहीं लगाए गया हैं ।साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा में उक्त शिक्षक शिक्षिका के आपत्तिजनक आचरण सहित कई पुख्ता सबूत के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें निलंबित करने का अनुशंसा की थी, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पुष्टि करते हुए दोनों शिक्षक शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार के घिनौने हरकत से अभिभावकों एवं छात्र- छात्राओं में काफी रोष देखा जा रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता का जब ऐसी आचरण है तो फिर उनके द्वारा निर्मित छात्र छात्राएं क्या करेंगे, यह तो भविष्य ही तय करेगा।