डीएम यशपाल मीणा का स्थान लेंगी श्रीमति वर्षा सिंह,लोगों ने किया स्वागत।

डीएम यशपाल मीणा का स्थान लेंगी श्रीमति वर्षा सिंह,लोगों ने किया स्वागत।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) नव नियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह 2016 बैच की भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं ,जो बिहार कैडर से जुड़ी हुई हैं।वे खगड़िया जिले के वोरना गांव की निवासी हैं। अभी वर्तमान में बिहार सरकार के नगर विकास , आवास विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपर सचिव के पद पर आसीन थी । अक्टूबर नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में आईएएस आईपीएस को इधर से उधर किया गया है । वैसे श्रीमती वर्षा सिंह बिहार के कई जिलों में एसडीएम , डीडीसी एवं डीएम के पद पर कार्य कर चुकी है ।उनके कार्य अनुभव एवं कार्य की क्षमता की चर्चा हर जगह होती है ।बीते वर्षों में मुजफ्फरपुर बाढ़ में उन्होंने महिलाओं के बीच में सेनेटरी पैड का वितरण कर चर्चा में बनी रही थी ।बिहार कैडर के अधिकारी वर्षा सिंह का शिक्षा दीक्षा बीएससी , बीएड ,एम ए , इतिहास एवं पब्लिक मैनेजमेंट के रूप में रही है। इनका शिक्षा और सामाजिक कार्यों के कारण हमेशा जनता के बीच में बनी रही है ।जहां वैशाली आगमन पर यहां की जनता ने हृदय से स्वागत किया है। समस्याओं से उन्हें अवगत होना होगा तथा उसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। सबसे ज्यादा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक कार्य को लेट लतीफ एवं अकर्मण्यता के कारण भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे रहना, बिना रिश्वत लिए किसी कार्य को नहीं करना, इन सभी मुद्दों पर ध्यान देना होगा ।वैशाली की प्राचीनतम ऐतिहासिक धरोहरों की रखरखाव एवं उसके विकास पर ध्यान देना ताकि पर्यटक वैशाली की ओर आकृष्ट हो सके।