किसने की बैठक आयोजित
1 min read
किसने की बैठक आयोजित
महुआ। रेणु सिंह
रासी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रामनगर चकदारा में श्री एरिया पर्यवेक्षक वीरेंद्र राय के द्वारा किसानों का बैठक आयोजित की गई। जिसमें वीरेंद्र राय एवं सिंटू राय के द्वारा विभिन्न प्रजाति के शंकर बीजों का डेमोंसट्रेशन किया गया ।जिसमें धान के कुछ नए किस्म के बारे में बताया जो कम पानी में अधिक उपज और कम समय में अधिक पैदावार देने में सक्षम है ।धान की नई परभेद RRX3366 एवं मक्का के SX 38 वैरायटी का का डेमो खेत में जाकर किसानों को दिखाया गया । किसान देखकर काफी उत्साहित हुए एवं बीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हुए। सभी किसान भाई खरीफ फसल में धान के नई वैरायटी RRX3366 के लगाने का निर्णय लिया । प्रशिक्षण शिविर में श्री अशरफी दास , श्री भोला राय, श्री जगन्नाथ राय, श्री अनंत राय, श्री ललन राय , श्री अशोक राय , श्री राजू राय ,श्री महेश प्रसाद सिंह , मनीष यादव सैकड़ो किसान शामिल हुए।