सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
1 min read
गोरौल:- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन.एच 22 के हरशेर चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. स्थानीय लोगो ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया जहां पर चिकित्सको ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन गांव निवासी स्वर्गीय जगीरा ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र चन्देश्वर ठाकुर के रूप में किया गया है . घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक अपने घर से वाइक से हाजीपुर के लिये निकला था और गोरौल थाने से आगे हरशेर गांव के निकट पीछे से आ रही एक लगझरी गाड़ी ने उसे रौंद दिया. हालांकि लगझरी गाड़ी भी सड़क के डीभाइडर में फस गया. जिसके बाद गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतक पच्छिम बंगाल के चितरंजन में फिटर का कार्य करता था और इधर पांच वर्ष पूर्व ही अवकाश प्राप्त कर घर लौट था. सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक महेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा. दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी जानकी देवी का भी रो रोकर बुरा हाल है. उसका कहना था कि मात्र 30 मिनट पहले घर से निकले थे और कहे थे कि हाजीपुर से एक काम करके लौट आयेगे वो तो नही लौटे उनकी मौत की खबर आई है. हालांकि मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है . सभी शादीशुदा है.
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है.