उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडईडीह में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन ।

रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार /सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली )प्रखण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडईडीह के प्रांगण में शिक्षक अभिभावकों की संगोष्ठी आयोजित की गई ।जिसमें 2 जून से 22 जून तक ग्रीष्म कालीन छुट्टी के बारे में जानकारी देते बताया गया कि अभिभावक अपने बच्चों को घर पर विशेष निगरानी रखे ।शिक्षकों ने यह भी बताया कि छूटी के वावजूद विद्यालय में उपस्थित रहेंगे, वैसे बच्चे जो छुट्टी में पढ़ना चाहते है उसके लिए समर कैंप लगाया जायेगा ।बैठक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें संपत कुमार,पंकज कुमार,हरिओम प्रकाश,बैधनाथ राय,अनामिका कुमारी,पप्पू कुमार राम,सुरेंद्र राय,मो आलम सहित समस्त शिक्षक के साथ सैंकड़ो की संख्या में अविभावक जिसमें राजीव कुमार दास,संजय कुमार शर्मा,प्रमोद राय,सुरेश झा,दीपा देवी,रजिया खातून,सुकेश्वर पासवान,शिवली कुमारी,पूनम देवी सहित अन्य मौजूद थे।