विधानसभा चुनाव से पूर्व जद यू नेता जागेश्वर राय के प्रयास से वाया नदी पर पकड़ी दरबार घाट से गरजौल हाट के बीच पुल निर्माण स्वीकृत ।
1 min read
विधानसभा चुनाव से पूर्व जद यू नेता जागेश्वर राय के प्रयास से वाया नदी पर पकड़ी दरबार घाट से गरजौल हाट के बीच पुल निर्माण स्वीकृत ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी महुआ प्रखंड के पकडी पंचायत में जदयू नेता विक्रांत विक्की के आवास पर बैठक मे ग्रामीणों की मांग पर पुल निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था पुल निर्माण की सारी जिम्मेदारी जागेश्वर राय जी की होगी ।
अगर आपका पुल नहीं बना तो आपलोग इनके घर पर जाकर धरना दीजिएगा । जागेश्वर राय की मेहनत रंग लाई ,इसकी जानकारी देते हुए श्री राय ने कहा कि हमे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना मे अनुमोदित किया गया है। जल्द ही पुल निर्माण का टेंडर की प्रक्रिया होकर पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री , माननीय मंत्री ग्रामिण कार्य विभाग, माननीय मंत्री बिजेंद्र यादव , महुआ विधान सभा के देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं।पुल निर्माण की घोषणा से स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जागेश्वर राय सहित बिहार सरकार के सभी संबंधित मंत्री को धन्यवाद दिया ।