चौकीदार यदु पासवान को दी गई विदाई,

चौकीदार यदु पासवान को दी गई विदाई,
रिपोर्ट जाहिद वारसी ।
गोरौल थाना परिसर में रविवार को चौकीदार यदु पासवान के सेवानिवृत होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधिकारी, आरक्षी एंव चौकीदारों ने श्री पासवान को भावभीनि विदाई देते हुए कहा कि ये अपने कार्यों निष्ठा पूर्वक निभाया है । आरक्षी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने यदु पासवान को बिदाई के मौके पर उन्हें फूल माला पहनाकर उनके कार्यों सराहना करते हुए कहा कि ये अपने फर्ज को बड़े ही इमानदारी से निभाया है । भविष्य में ये स्वस्थ्य एंव खुशहाल रहे यही कामना है । मौके पर प्रमुख मुन्ना कुमार,थानाध्याक्ष रौशन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह , शैलेन्द्र कुमार, शिवम कुमारी सहित अन्य अधिकारियों के अलावे चौकीदार जय पासवान, रवि सिंह, विजय महतो सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे। यदु पासवान को अंगवस्त्र देकर विदाई दी गयी।