मंदिर के पास गंदे जल जमाव से परेशानी

मंदिर के पास गंदे जल जमाव से परेशानी
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय नगर परिषद के पुराना बाजार स्थित सबसे पुराना और प्रसिद्ध महावीर मंदिर के पास लंबे समय से गंदे जल जमाव होने के कारण बदबू से परेशान मुहल्लेवासी ने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने बताया कि यहां नगर परिषद को ध्यान देने की जरूरत है। जबकि कोई देखने तक नहीं आता। लंबे समय से गंदा जल जमा होने के कारण उससे विषैले कीड़े निकल कर घर तक पहुंचते हैं।
महावीर मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी बताते हैं कि यहां हमेशा गंदा जल जमाव होने से परेशानी आती है। गंदे पानी की सरांध से बदबू निकलती है जिससे लोगों को मंदिर पर बैठने में दिक्कत होता है। यहां तक की गंदा पानी को सड़ जाने से उसमें विषैले कीड़े हो गए हैं, जो लोगों के घर तक पहुंच जाते हैं। घर में लोगों को खाना बनाना मुश्किल हो रहा है। मंदिर के बगल में सड़क पर गंदा पानी जमा होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। उसी जगह बालिका मध्य विद्यालय है। जिसके मुख्य द्वार पर गंदा जल जमा रहता है। उसे हेलते हुए बच्चे स्कूल में प्रवेश करते हैं। जिससे उन्हें संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। यहां जन सुराज के पिंकी कुमारी ने बताया कि इसके लिए वह आंदोलन करेंगी। नगर परिषद इस और ध्यान नहीं दे रहा है। महावीर मंदिर आस्था और भक्ति का प्रतीक है। यहां सुबह शाम काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंगलवार को तो महा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। जबकि बगल में गंदा जल जमाव होने से श्रद्धालुओं को परेशानी आती है। यहां पर लोग नाक मुंह को कपड़े से ढक कर आते जाते हैं।