June 2, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बैठक का आयोजन

1 min read

परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बैठक का आयोजन

वशाली प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली विजय आनंद तिवारी के निर्देशानुसार विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए साथी स्कीम के तहत गठित कमेटी की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष हाजीपुर में सोमवार को किया गया । बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली ऋतु कुमारी ने किया। बैठक में साथी स्कीम के तहत सर्वे कार्य हेतु प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गई। जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सुपरवाइजर बाल विकास, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, फाइनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर इत्यादि को शामिल किया गया है। पंचायत स्तरीय कमेटी में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता , टोला सेवक इत्यादि को शामिल किया गया है। जिनके द्वारा विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने सभी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर पर साप्ताहिक बैठक आयोजित करने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आईसीडीएस को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिन सुधीर कुमार शुक्ला ने फॉर्मेट के संबंध में तथा सर्वेक्षण के संबंध में पदाधिकारीयो को जानकारी दी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली ऋतु कुमारी ने कहा कि साथी स्कीम के तहत 26 मई से 26 जून तक सर्वे का काम किया जाएगा तथा ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जो बिना परिवार के हैं। वैसे बच्चों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा तथा उनके लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाएगा। 27 जून से 5 अगस्त तक कैंप लगाकर ऐसे चिन्हित बच्चों को आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सिविल सर्जन वैशाली डॉक्टर एसएन प्रसाद, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर , डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला, विशेष किशोर न्याय पुलिस इकाई के सदस्य, पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार, बिनोद कुमार सिंह, कर्मवीर कुमार श्रीवास्तव, अधिकार मित्र मुकेश कुमार, विनोद रजक, संतोष कुमार समेत कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे । सभी ने इस विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.