बिहार में गुंडाराज की सरकार चल रही हैं। भाजपा इसका पोषक है।राजमणि
1 min read
बिहार में गुंडाराज की सरकार चल रही हैं। भाजपा इसका पोषक है।राजमणि
जहाँ पर मजदूर-गरीब, खेतिहर किसान-कामगार की बेटियां सुरक्षित नही हैं। उक्त बातें राजद की बरिष्ठ नेत्री प्रो. डॉ कुमारी राजमणि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला दहन करते हुय कही. उन्होंने कहा कि ये बच्ची मजदूर-गरीब दलित की बेटी नही होकर पुंजिपतियो की पुत्री होती तो जो सलूक पीएमसीच नें इस गुड़िया के साथ किया गया हैं. क्या वही सलूक करती। वर्तमान समाजिक परिदृश्य में सामंतवादी सोच अपना चोला उतार कर पूँजीवाद का रुप धारण कर लिया है और भाजपा की गुंडाराज वाली पूँजीवादी व्यवस्था के सरकारी अस्पताल में गरीब-मजदूर के लिए कोई जगह नही हैं। ये दलित बच्ची या उसके परिजन अगर सरकार के लोगो से तालूक रखती तो पुरा पीएमसीच एक पैड़ पर खड़ा होता और ये बच्ची नही मरती। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे चुप क्यों है? बिहार में गुंडाराज और कुव्यवस्था की सरकार है। गरीब और लाचार-फटेहाल, मजदूर वर्ग के साथ सभी सरकारी संस्थाओ में भेदभाव किया जाता है।