गोरौल प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय दूसरी बार निर्विरोध चुने गए.
रिपोर्ट : राजू कुमार, गोरौल वैशाली
वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड अध्यक्ष राजद का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न.
गोरौल प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के चुनाव में पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। सभी पंचायतों में कमेटी एवं बूथ कमिटी गठित लिया गया। इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र राय एंव सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी की उपस्थिति में गोरौल में राजद प्रखंड अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया. उस मौके पर पंचायत अधक्ष एंव वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए.. प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद यादव, देवेंद्र राय, दीपक कुमार सिंह, मंजय कुमार, बैजू राय,युवा प्रखंड महासचिव पंकज कुमार राय,गणेश महतो, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष के साथ सैंकड़ो लोग उपस्थित थे.