हाजीपुर राजद नगर अध्यक्ष पद पर सुभाष कुमार राय को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया

हाजीपुर राजद नगर अध्यक्ष पद पर सुभाष कुमार राय को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, वैशाली
हाजीपुर 4 जुन को नगर राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक चुनाव हाजीपुर के नगर के निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर उमेश यादव एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा नगर कार्यालय पालिका बाजार सिनेमा रोड हाजीपुर में संपन्न हुई जिसमें निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आए हुए लोगों को चुनाव की प्रक्रिया बताई गई और कहा गया कि जिन लोगों को भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना है वह आधे घंटे में अपना नामांकन पत्र भरकर जमा करें इसके बाद नामांकन में सिर्फ एक ही नामांकन पत्र आया जो पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार राय का था फिर आधे घंटे इंतजार के बाद जब कोई और उम्मीदवार नामांकन नहीं किया तो उपस्थित सभी क्रियाशील सदस्यों और वार्ड अध्यक्षों ने करतल ध्वनि से सुभाष कुमार राय को निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने फुल मालाओं से लादकर बधाई दी
जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव सह हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, रवि कुमार चौरसिया,राकेश कुमार, इंजीनियर पंकज कुमार यादव, डॉ रंजीत सिंह, राजीव कुमार, मुरारी यादव, अरुण राय, मोहम्मद अमजद, महेश साह,रौशन कुमार, संजीव कुमार,छोटन राय मनोज राय, धर्मेंद्र कुमार,सरोज राय ,जेपी राय आदि ने बधाई दी और नये अध्यक्ष से संगठन की मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर दल व नेता का निति और नियत को जन जन तक पहुंचाने को कहा।