June 5, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मृति शेष गिरी नाथ सिंह एवं ऊषा देवी की याद में प्रकृति के संरक्षण संवर्धन विषयक पर गोष्ठी का आयोजन।

1 min read

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मृति शेष गिरी नाथ सिंह एवं ऊषा देवी की याद में प्रकृति के संरक्षण संवर्धन विषयक पर गोष्ठी का आयोजन।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

हाजीपुर (वैशाली)एक पेड़ लगाओ, सौ जान बचाओ। सांसें हो रही है, कम आओ पेड़ लगाए हम, संपूर्ण ब्रह्मांड को बचाना है। हर एक कदम पर पेड़ पौधा लगाना है। स्लोगन के साथ हाजीपुर पार्क जोहरी बाजार में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन पौधारोपण एवं पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ” प्रकृति के संरक्षण संवर्धन” गोष्टी किया गया।
महान शिक्षाविद समाजसेवी स्मृति शेष गिरी नाथ सिंह एवं ममतामयी उषा देवी के स्मृति में वृक्षारोपण समारोह एवं पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन पर गोष्ठी का आयोजन स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान हाजीपुर बिहार के द्वारा किया गया।
समारोह का विधिवत उद्घाटन पौधा रोपण कर हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक अवधेश कुमार सिंह, नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ,डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो डॉ अजीत कुमार, प्रो डॉ सत्येंद्र कुमार, शिक्षाविद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह, समाजसेवी रंजीत कुमार पांडे ,राजीव रंजन सिंह कुशवाहा उर्फ़ चंदन जी अधिवक्ता ने वृक्षारोपण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया ।
समारोह की अध्यक्षता प्रो डॉ अजीत कुमार सचिन स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान हाजीपुर बिहार ने किया जबकि संचालन शिक्षाविद जितेंद्र नाथ ने की ।
डॉ अजीत कुमार ने हाजीपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार एवं नगर सभापति संगीता कुमारी के द्वारा हाजीपुर पार्क जोहरी बाजार एवं कौनहारा घाट रोड में पार्क का निर्माण, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की भूरि भूरि प्रशंसा की और याद दिलाया कि यही हाजीपुर जौहरी बाजार पार्क पूर्व में वर्ष 2018 में प्रदूषण धुआं जहरीली गैस के कारण लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था ।वही लोगों का मोहल्ले में रहना दुश्वार हो गया था। वही आज सैकड़ो लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्क में आते हैं और स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं। गिरनाथ बाबू एवं ममतामयी मां उषा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रो डां सत्येंद्र कुमार ने कहा की गिरी नाथ बाबू जीवन भर समाज को शिक्षित करने में अमूल्य योगदान दिया,उनकी शिक्षाएँ आज भी मार्गदर्शक बनकर हमें प्रेरणा देती हैं, उन्होंने पर्यावरण और जीव-जंतुओं की परस्पर निर्भरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक मानव प्रकृति के साथ सामंजस्य नहीं बिठाएगा, तब तक स्थायी विकास संभव नहीं है।
वृक्षारोपण के पश्चात शिक्षाविद साइंटिस्ट डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा की गिरनाथ बाबू एवं ममतामयी मां उषा देवी का शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगी। वे न केवल हमारे मार्गदर्शक, बल्कि अभिभावक स्वरूप थे, जिनकी प्रेरणा सदा हमारे साथ रहेगी। और उनके याद में वृक्षारोपण एक महान कार्य है।
हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक अवधेश सिंह ने वृक्षारोपण के पश्चात अपने संबोधन में कहा की विश्व पर्यावरण दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह एक ऐसा संकल्प है ।जो हमें हमारी धरती माँ के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाती है। आज जब प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारे भविष्य के लिए खतरा बन चुका है, तब हमें यह समझने की आवश्यकता है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही हम एक सुरक्षित और समृद्ध जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं।
समारोह में अवधेश सिंह विधायक संगीता कुमारी सभापति नगर परिषद ,प्रो डॉ अजीत कुमार ,डॉ अशोक कुमार सिंह , रंजीत कुमार पांडे, प्रो डॉ सत्येंद्र कुमार ,पंकज कुमार सिंह, प्राचार्य शिक्षाविद जितेंद्र नाथ, राजीव रंजन सिंह उर्फ चंदन जी, अजय कुमार सिंह ,राजा कुमार सिंह कुशवाहा ,ठाकुर संतोष प्रताप सिंह ,अजय कुमार सिंह, सचिन कुमार रवि , प्रवेश शिवम कुमार ,विनय कुमार सिंह ,अंकुर कुमार ,डॉ आशुतोष कुमार सिंह, अमित कुमार ने फलदार फूलदार ऑक्सीजन देने वाली पौधा पीपल नीम महुआ पीपल बरगद अर्जुन नीम जंबूल आंवला महोगनी महुआ आम के पौधे का वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित जन्म सामान लोगों को विधायक एवं सभापति ने पौधा वितरित कर अपने-अपने घरों और आसपास में वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि इन पौधों की देखभाल करें और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.