वैशाली में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाया गया। जागरुकता के लिए विद्यालय महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया । भारतीय जनता पार्टी भगवानपुर मंडल में अंचलधिकारी कनकलता को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता व मंडल उपाध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार गब्बर, अति पिछड़ा वर्ग मंडल के अध्यक्ष चितरंजन भगत को पौधे भेंट की गई ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति सृष्टि की धरोहर है, इसके संरक्षण और संवर्धन से ही संसार बच सकती है । सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंधरबर चौक ,पहाड़पुर तोई स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संस्थान के सचिव अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस मनाई गई ।इस मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाए गए ।इस अवसर पर प्राचार्य रघुनाथ प्रसाद सिंह, वीणा भारती, महेश प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह ,राजू कुमार ,डॉ उमाशंकर निराला, भगवान प्रसाद साहू ,दिनेश सिंह सहित अन्य लोगों उपस्थित थे। महुआ प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नी दक्षिणी के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। महुआ प्रखंड क्षेत्र के ही परसौनिया में डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें शंभू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।