आंधी में पेड़ गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत
, रिपोर्ट जाहिद वारसी।
गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव में मवेशी के झोपड़ीनुमा बथान पर देर रात्रि बरगद का पेड़ गिर गया , बथान में सो रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की उसमें दब कर मौत हो गई . घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक गेना लाल सिंह रात्रि में खाना खाकर बथान में प्रति दिन की तरह सोने चला गया था. बथान के सटे ही एक बरगद का पेड़ था तेज आंधी में अचानक उसके बथान पर गिर गया जिससे वह दब गया और उसकी मौत हो गयी. पेड़ इतना विशाल था कि जेसीबी के द्वारा पेड़ को हटाया गया उसके बाद शव को बाहर निकाला गया है. परिजनों ने आंधी में पेड़ गिरने से हुई मौत को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक जयराम तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. . पोस्मार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.