जनता की समस्याओं का ससमय समाधान प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी
1 min read
जनता की समस्याओं का ससमय समाधान प्रशासन की प्राथमिकता :
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 42 शिकायतों पर हुई सुनवाई
हाजीपुरवैशाली की जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंडों से आए लोगों ने कुल 42 आवेदन प्रस्तुत किए।जनता दरबार में जमीन विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता, अतिक्रमण, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, नल-जल योजना में समस्याएं, दाखिल-खारिज, बटवारा तथा मानदेय भुगतान जैसे मामलों पर शिकायतें प्राप्त हुईं।जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करें।
हाजीपुर शुभाई के श्री सुनील कुमार ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा एवं पक्का निर्माण रोकने हेतु आवेदन दिया। सराय भगवानपुर के श्री रामचंद्र सिंह ने अवैध जमाबंदी के विरुद्ध शिकायत की। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत राघोपुर के श्री अरविंद कुमार ने की। वहीं, श्रीमती आरती कुमारी ने पारिवारिक विवाद से संबंधित मामला रखा। लालगंज के श्री रविशंकर सिंह ने नल जल अनुरक्षण के मानदेय भुगतान से जुड़ी शिकायत की और बेलसर के श्री उपेंद्र प्रसाद शर्मा ने भूमि विवाद को उजागर किया।
जनता दरबार में संबंधित विभागों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी मामलों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।