अकीदत के साथ पढ़ी गई नमाज सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से मना बक़रीद का त्योहार।
1 min read
अकीदत के साथ पढ़ी गई नमाज सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से मना बक़रीद का त्योहार।
महनार वैशाली। महनार अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड महनार, सहदेई बुज़ुर्ग, देसरी में त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को अकीदत , सादगी अम्न व अमा और भाईचारे के माहौल में परंपरागत तरीके से मनाया । शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित ईदगाह और मस्जिदों में मुकर्रर समय पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई मुस्लिम समुदाय के बड़े छोटे सबों ने नये व साफ सुथरे कपड़े पहन सरो पर टोपी इत्र खुशबू लगा सुबह सवेरे तकबीर पड़ते हुए ईदगाह पहुंचे और क्या अमीर किया गरीब एक ही सफ पंक्ति में खड़े होकर नमाज अदा किया और देश की तरक्की खुशहाली अमन व शांति के लिए खुदा से दुआ मांगी फिर एक दुसरे से गले मिल कर बक़रीद पर्व की मुबारकबाद दी । इसके बाद घर लौट कर कुर्बानी की कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक जारी रहा। यह त्योहार आज सोमवार तक चलेगा। इस्लामिक माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को बकरीद (ईद-ए-कुर्बां या ईद-उल-अजहा) देश भर में मनायें जाने का परम्परा है । पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहा विधी व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय रहे सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी डूयूटी पर मौजूद नजर आए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्वयं महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा एसडीपीओ प्रवीण कुमार सीओ पूजा कुमारी, नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार,थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह महनार बाजार के खाकी बाबा मजार ईदगाह पर मुस्तैद रहे ।