कय्यूम अंसारी के राजनीतिक मिशन को प्रचारित करने की जरूरत: सेठ अताउल्लाह अंसारी
1 min read
कय्यूम अंसारी के राजनीतिक मिशन को प्रचारित करने की जरूरत: सेठ अताउल्लाह अंसारी
वैशाली: महान स्वतंत्रता सेनानी गरीबों मजदूरों के मददगार महान राजनीतिज्ञ अब्दुल कय्यूम अंसारी के पौत्र मुहम्मद तनवीर अंसारी साहब ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों का दौरा कर लोगों को अंसारी साहब की 120वीं जयंती मनाने का निमंत्रण दिया। साथ ही करहटिया बुजुर्ग प्रखंड चेहरा कलां सेठ अताउल्लाह अंसारी साहब के यहां श्री तनवीर अंसारी, नाजिश अहमद हकीमपुर जलालपुर, पत्रकार शराफत खान, पत्रकार व शायर एजाज आदिल शाहपुरी, अरसलान आदिल, फोजैल खान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी पर काफी देर तक चर्चा की, जहां उक्त अताउल्लाह अंसारी ने कहा कि तनवीर साहब का निमंत्रण वाकई सराहनीय है, जो अपने पूर्वजों की याद में कार्यक्रम मनाने का निमंत्रण देने आए हैं हैं इस लिए कार्यक्रम को सफल बनाएं। अताउल्लाह अंसारी साहब ने कहा कि कय्यूम अंसारी साहब के युवा राजनीतिक सेवक के आचार-विचार को लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। नाजिश अहमद ने कहा कि कय्यूम अंसारी साहब के अभिनय को नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाने की जरूरत है।