20 हजार रिश्वत लेते लालगंज की बीडीओ नीलम कुमारी गिरफ्तार, पटना ले गई विजिलेंस टीम

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर बिहार के वैशाली जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ )नीलम कुमारी को निगरानी विभाग की विशेष टीम ने सोमवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया है। दोनों को पटना से आई स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उस वक्त दबोचा जब वे 20 हजार रुपये रिश्वत की रकम ले रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बीडीओ द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी विभाग ने पहले जांच की और फिर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही नीलम कुमारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में महिला अधिकारी भी शामिल थीं।गिरफ्तारी के बाद बीडीओ और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में ऐसे अन्य मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिनमें नीलम कुमारी ने कथित रूप से काम के बदले पैसों की मांग की हो। निगरानी विभाग अब पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रहा है।इस कार्रवाई से वैशाली जिले के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सरकार की ‘भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत यह एक अहम कदम माना जा रहा है।