स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने निर्माणाधीन एमएससीएच का किया निरीक्षण
1 min read
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने निर्माणाधीन एमएससीएच का किया निरीक्षण
महुआ। रेणु सिंह
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नीलेश रामचन्द्र देवरे ने रविवार को महुआ के छतवारा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को कई निर्देश दिए। बताया गया कि इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आगामी अगस्त महीने से ओपीडी सेवा चालू होनी है।
यहां निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने महुआ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के साथ-साथ हर एक-एक कोना को दिखा। इस दौरान उन्होंने यहां बनने वाले विभिन्न वार्डो की जानकारी ली। करीब एक घंटे तक रुके विशेष सचिव ने भवन निर्माण के संवेदक से भी विभिन्न जानकारियां ली। उन्होंने संवेदक को भवन निर्माण से संबंधित कई निर्देश भी दिए। उनके आने पर अनुमंडल अधिकारी किसलय कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बाद में वे हाजीपुर सदर स्थल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी वर्षा सिंह मौजूद रही।