पिकअप के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर
1 min read
पिकअप के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर
महुआ। रेणु सिंह
पिकअप के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक पर बैठे मासूम को भी चोटे आई। यह घटना रविवार को महुआ मुजफ्फरपुर सड़क पर बाघी के पास घटी।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे पल्सर सवार पति-पत्नी और मासूम को पीछे से जा रहे पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उसे पर बैठा मासूम दूर जा गिरा। जिससे उसे चोटे आई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए और कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप के धक्के से घायल बाइक सवार पति-पत्नी की हालत नाजुक थी। उन्हें आनन-फानन में गाड़ी पर लाद कर अस्पताल भेजा गया। टक्कर ऐसी की दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।