June 18, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या एक, महादलित बस्ती में मृतक शव को ले जाने तक भी रास्ता नहीं ।

1 min read

सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या एक, महादलित बस्ती में मृतक शव को ले जाने तक भी रास्ता नहीं ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

 

महुआ (वैशाली) आजादी के सात दशक बाद वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत का मुकुंदपुर सिंघाड़ा, वार्ड संख्या एक, महादलित बस्ती एक अदद रास्ता के लिए तरस रहा है। सैकड़ो की संख्या में निवास करने वाले महादलित लोगों को घर तक आने-जाने के लिए पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। सबसे दुखद बात तो तब होती है, जब शादी विवाह के मौके पर दूल्हे या कन्या को घर से सड़क तक पैदल ही आकर गाड़ी पर चढ़ाना होता है। मंगलवार के दिन हद तो तब हो गई जब एक मृतक को उसके घर तक शव को ले जाने का भी रास्ता न मिल सका ।

बताते चले की मुकुंदपुर सिंघाड़ा वार्ड संख्या एक के गणेश राम की पत्नी बच्चिया देवी का पिछले दो सप्ताह पहले महुआ ताजपुर मार्ग के कुशहर टावर के पास दुर्घटना हो जाने से बुरी तरह घायल हो गई थी ।जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चला ,इसके उपरांत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।जब उसका शव गांव पहुंची तो उसके घर तक ले जाने का कोई रास्ता नहीं था, जिसके कारण मृतक का शव उसके दरवाजे तक नहीं जा सका। रोड पर ही उसके परिजन उसकी अंतिम विदाई दी। जिसको देखकर स्थानीय लोगों में भारी दुख और आक्रोश देखने को मिला। जिसमें भीषण राम ,रामजी राम ,छोटेलाल पासवान ,संत लाल पासवान ,संजीत पासवान ,विनोद राम , कुशेश्वर पासवान ,नागेश्वर पासवान , जय कुमार राम ,मोनू कुमार , राज कुमारी देवी ,कौशल्या देवी सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.