राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता मनोज राय के घर सांत्वना देने पहुंची जदयू नेत्री डॉ. आसमा परवीन ।
1 min read
राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता मनोज राय के घर सांत्वना देने पहुंची जदयू नेत्री डॉ. आसमा परवीन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) जनता दल यू के प्रदेश महासचिव महुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एनडीए प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान महुआ प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत निवासी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार राय के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी । बताते चले की पिछले दिनों राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार राय की माताजी दरबी का निधन हो गया था ।उसके बाद उनके घर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है ।इसी क्रम में पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन उनके घर पहुंच कर सांत्वना दी तथा दुख की घड़ी में उन्हें ढाढस बंधाया । डॉ प्रवीण ने कहा कि यह संसार में आने जाने का सिलसिला लगा रहता है, लेकिन मनुष्य अपने कर्मों के हिसाब से संसार में सदा याद किया जाता है। मैं माता जी के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए ,उनके परिजनों को ढाढस बंधाती हूं। इस मौके पर संजय कुमार सिंह,शम्भु कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।