बाल विवाह से मुक्ति को लेकर संकल्प सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1 min read
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हाजीपुर सदर प्रखंड की दौलतपुर चांदी पंचायत के ज्ञानधारा पुस्तकालय हरौली और एराजी शहवाजपुर पासवान टोली में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर संकल्प सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान वैशाली के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलतपुर चांदी मुखिया सोहन राय ने की,जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया।इस दौरान स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।अभियान के तहत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्र,जीविका समूह और ग्रामीण दलित- महादलित टोले में जाकर लोगों के बीच बाल विवाह की जानकारी और इससे होने वाले दुष्परिणामों को बताया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत से बाल विवाह जैसे कुप्रथा को समाप्त करना और साल 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाने का है।एक आंकड़े के मुताबिक वैशाली जिले में अभी भी 47% बाल विवाह हो रहे हैं। वहीं देश में कहें तो हर एक मिनट में तीन बच्चियों के बाल विवाह का मामला सामने आ रहें हैं।ये आंकड़े देश के लिए बेहद ही गंभीर है।इसी सुधार की दिशा में पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन और संगठनों के लोग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।जिले में बाल विवाह जैसी घटना नहीं हो इसके लिए संस्थान लगातार प्रयासरत है, वहीं संस्थान द्वारा आमजनों से अपील की गई हैं कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 या 112 पर दे सकते हैं।कार्यक्रम में वार्ड सदस्य मंटू पासवान,रंजन यादव, सकालदीप पासवान,सागर पासवान,आशर्फी पासवान,चंद्र पासवान,संजय पासवान,राजेश पासवान,लालबाबू पासवान,मीना देवी,ममता देवी, संजु देवी,राजकुमारी देवी,राजो देवी,महेश्वरी देवी,रिंकू देवी आदि मौजूद थे।