पंचायत उपचुनाव में श्रीकांत पासवान सहित कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
1 min read
पंचायत उपचुनाव में श्रीकांत पासवान सहित कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) त्रिस्तरीय पंचायती राज में रिक्त विभिन्न पदों के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। महुआ प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की लाइन लगी रही ।प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसती ग्राम कचहरी पद के लिए सरपंच के उम्मीदवार के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में नामांकन दर्ज कराया । नामांकन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरपंच का पद समाज में व्याप्त छोटे-बड़े मामलों के निष्पक्ष निपटारा करने के लिए होता है ,मुझे जनता का आशीर्वाद मिला और मुझे इस पद पर आने का अवसर प्राप्त हुआ तो मैं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश मामलों को ग्राम कचहरी में निबटारा करा दूंगा। उन्हें ऊपर के न्यायालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी । दूसरी तरफ समसपुरा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीणा कुमारी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन कराया ।वहीं इसी पंचायत से पूर्व में रही उम्मीदवार चमेली देवी ने भी अपना नामांकन कराया। प्रखंड के कई पंचायत से रिक्त पदों के लिए वार्ड ,पंच सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन कराया ।गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में हो रहे मुखिया के चुनाव के लिए पूर्व मुखिया ने नामांकन दर्ज कराया, वहीं कई वरिष्ठ उम्मीदवारों के नामांकन कराने की संभावना बताई जा रही है। नामांकन की अंतिम दिनों तक कितने उम्मीदवार नामांकन करा पाते हैं प्रपत्रों के जांच के बाद ही पता चल सकेगा। 9 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।