दो पंसस और एक सरपंच समेत छह उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

दो पंसस और एक सरपंच समेत छह उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे
महुआ। रेणु सिंह
पंचायत उपचुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया में चौथे दिन बुधवार को यहां प्रखंड कार्यालय पर दो पंचायत समिति
सदस्य, एक सरपंच समेत आधा दर्जन उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। यहां उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ से प्रखंड परिसर गुलजार रहा। पर्चे दाखिल करने के बाद उन्हें माला पहनाने के लिए होड़ रही।
प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां समसपुरा पंचायत क्षेत्र संख्या 7 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए वीणा कुमारी और चमेली देवी ने पर्चे दाखिल किए। वही हसनपुर ओस्ती पंचायत से सरपंच पद के लिए लोजपा रा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत पासवान ने पूरे तामझाम के साथ नामांकन किया। इधर रसलपुर मुबारक पंचायत से वार्ड सदस्य के लिए बबलू कुमार, समसपुरा से वार्ड सदस्य के लिए आमोद प्रसाद साह और डगरू से वार्ड सदस्य के लिए फूल कुमारी देवी ने नामांकन किया। बताया गया कि शुक्रवार तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। यहां पंचायत उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों में घमासान है। नामांकन करने के साथ ही उम्मीदवार वोटरो के रिझाने के लिए क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।इधर उम्मीदवार पुरोहित से दिन और समय दिखाकर शुभ मुहूर्त में नामांकन करने पहुंच रहे हैं। उधर राजापाकड़ प्रखंड में लगुराव बिलन्दपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया दिव्या राज ने नामांकन दाखिल किया।