June 19, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

कबीर दास जी के विचारक स्व० गोसाईं रामकरण राय की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।

कबीर दास जी के विचारक स्व० गोसाईं रामकरण राय की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।

रिपोर्ट: नसीम रब्बानी, वैशाली


आशादीप सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा ए डी एकेडमी रजौली में कबीर पंथ के विचारधारक स्वर्गीय गोसाई रामकरण राय की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्दुआरी पंचायत के सरपंच रामाकांत पासवान तथा संचालन एवं आगत अतिथियों का स्वागत आशादीप सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव कृष्ण किशोर कमल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय गोसाई रामकरण राय जी के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय गोसाई रामकरण राय के दूसरे पुत्र कृष्ण किशोर कमल ने कहा कि स्वर्गीय गोसाई रामकरण राय जी कबीर मत के मानने वाले थे। उनके अनुसार जो लोग निरंतऱ प्रयास करते हैं ,कड़ी मेहनत करते हैं वे जिंदगी में सफल होते हैं। निश्चित रूप से कबीर दास जी का कहना था कि वही व्यक्ति सफल होता है जो निरंतरण प्रयास करता है, क्योंकि जो गोताखोर पानी में जाता है उसी के हाथ कुछ न कुछ लगता है और जो व्यक्ति किनारे बैठे रहते हैं उनके हाथ कुछ नहीं आता है। शिक्षक उमेश कुमार निराला ने कहा कि कबीर दास जी का हर एक दोहा उद्देश्य पूर्ण हैं ।बोली एक अनमोल है, जो कोई बोले जानि। हिये तराजू तौल के, तब मुख बाहर आनि।। इन्होंने यह भी बताया कि पहला सुख है निर्मल काया, दूसरा सुख है पतिव्रता नारी और तीसरा सुख है पुत्रज्ञाकारी । हमें इन विचारों से सीखने की जरूरत है । इस अवसर पर सेदुआरी पंचायत के सरपंच गोसाई रामाकांत पासवान जी ने कहा कि हमें सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए । हिंसा नहीं करनी चाहिए तथा दूसरों को सहयोग और भलाई करनी चाहिए । इस अवसर पर स्वर्गीय गोसाई रामकरण राय जी के सहयोगी घनश्याम राय , गोसाईं हेमलाल राय ,डॉक्टर नरेश कुमार यादव ,बासो देवी , सविता देवी और इस कार्यक्रम में उपस्थित रूबी देवी , नैंसी, चंदन कुमार ,चंदेश्वर राय, विशेश्वर महतो ,अशोक राय, रंजीत राय, अनीता देवी, मुस्कान कुमारी, अनुष्का कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी,पुष्पांजलि कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.