गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से मुखिया पद के लिए समर्थकों के साथ मिनता देवी ने किया नामांकन।
1 min read
गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से मुखिया पद के लिए समर्थकों के साथ मिनता देवी ने किया नामांकन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) त्रिस्तरीय पंचायती राज में रिक्त विभिन्न पदों के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है । महुआ प्रखंड कार्यालय में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया । गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में अधिकतम मुखिया पद के लिए कसमों कस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया, पैक्स अध्यक्ष अशोक राय की पत्नी मिंता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। बताते चले कि इस पंचायत में मुखिया पद के लिए विभिन्न उम्मीदवारों ने भी नामांकन कराया गया ।बृहस्पतिवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मिनता देवी ने प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन कराया। उपस्थित समर्थको ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जीत के लिए नारा लगाया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है पंचायत के अंदर जो हमारी धरोहर है, उसको संरक्षित एवं सुरक्षित रखना। जिसमें तेलिया पोखर जिसमें चारों तरफ के लोग छठ व्रत करते हैं, जिसको लोग अतिक्रमण करके खत्म करने पर तुले हुए, उसको अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसे जगह को रमणीक बनाना है