शांतिपूर्ण ढंग से आरज़ू और तमन्ना खातून एक दूजे के हुए।
1 min read
शांतिपूर्ण ढंग से आरज़ू और तमन्ना खातून एक दूजे के हुए।
बेटी घर की लक्ष्मी है,बहू बनने पर भी सम्मान मिलना चाहिए: प्रेमा चौधरी
वैशाली मुहम्मद रियाज तेगी का पुत्र नवाब आरज़ू मथना मिल्क वैशाली की शादी अजीजा तमन्ना खातून बिन्त मुहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी तिसयौता पातेपुर वैशाली के साथ बीती रात हुई। इस अवसर पर रियाज तेघी ने भव्य अपने आवास पर बहू भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पातेपुर पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी उपस्थित रहे और कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी है इसे बहू बनने पर ससुराल वाले को चाहिए कि सम्मान दें ताकि घर स्वर्ग से सुन्दर बन जाए । इस विवाह में महुआ विधानसभा प्रत्याशी 2025 जसीमुल हक चांदपुर, मामा मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ मुना छपरा, उस्मान गनी व मोहम्मद जमील कोलकाता, मोहम्मद साबिर रायपुर, मोहम्मद ऐनुल हक कोलकाता, हाजी मोहम्मद यूसुफ,दादा अब्दुल जब्बार अंसारी, मेराज अंसारी, निजाम तेगी, फिरोज तेगी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिना नकदी के विवाह समाज के लिए अच्छा संदेश है। ऐसी शादियां समाज में युवाओं को करनी चाहिए ताकि शादी शुद्ध माहौल में हो और दूल्हा-दुल्हन को वह इनाम मिल सके जो अल्लाह ने उनके लिए सुरक्षित रखा है। रायपुर से मोहम्मद मजहर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद शेरु मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद बबलू, फूफा अब्दुल जब्बार, मोहम्मद गुलाम, अब्दुल करीम, मोहम्मद इलियास आदि ने समारोह में भाग लिया।