बिजली की करंट से महिला की मौत
1 min read
बिजली की करंट से महिला की मौत
महुआ के गौसपुर चकमजाहिद गांव में वार्ड संख्या 10 की घटना, घटना से मृतिका के परिजनों में मचा है कोहराम
महुआ। रेणु सिंह
बकरी चराने के दौरान बिजली की करंट लगने से महिला की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की पूर्वाहन महुआ के गौसपुर चकमजाहिद वार्ड संख्या 10 में घटी। घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संतोष राय की पत्नी करीब 35 वर्षीया बिंदु देवी ट्रांसफार्मर के नजदीक बकरी चरा रही थी। इस बीच उसकी बकरी ट्रांसफार्मर के पोल में लगी टाना तार से उलझ गई। इस दौरान बकरी की रस्सी सुलझाने में उसे करंट का जोरदार झटका लगा। जिससे वह मूर्छित हो गई। आसपास के लोग उसे उठाकर आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग शव को उठाकर घर ले आए। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। यह खबर चारों ओर आग की तरफ फैली और देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। महिला की मौत के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और थाने से पुलिस पहुंची। लोगों को समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। वही घर पर ढाढस बंधाने वाले लोगों की भीड़ लगी थी। मालूम हो कि बीते रविवार को ही बिजली पोल पर फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई थी।