June 27, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने दिया ११सूत्री मांगों के समर्थन में टाऊन हॉल डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन और डीएम डीईओ को सौंपा ज्ञापन: कपिल कुमार

1 min read

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने दिया ११सूत्री मांगों के समर्थन में टाऊन हॉल डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन और डीएम डीईओ को सौंपा ज्ञापन: कपिल कुमार

 

मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद

 

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ मधुबनी के जिला अध्यक्ष विकास कुमार की अगुआई मे आज मधुबनी समाहरणालय टाऊन हॉल डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष सह सदस्य विहार विधान परिषद श्री बंशीधर ब्रजवासी के अध्यक्षता मे लिए गए राज्य स्तरीय निर्णयानुसार शिक्षकों के विभिन्न मांगो के समर्थन मे जिला समहरणालय मधुबनी के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया
प्रमुख मांग:–
1. शिक्षिको को प्रोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाय ।
2. विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता दिया जाय ।
3. विद्यालय अध्यापको के वेतन विसंगति को दूर किया जाय।
4. HRMS on boarding की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाय।
5. आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों एवम प्रधानाध्याको को यथाशीघ्र पदस्थापित किया जाय /
6. शनिवार को विद्यालय संचालन पूर्व की भांति मध्यअवधि तक किया जाय।
7. सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह ससमय सुनिश्चित किया जाय।
8. अप्रशिक्षित शिक्षकों को माननीय उच्च न्यालय के न्यादेश के आलोक मे अबिलम्ब योगदान कराया जाय तथा दो साल से अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन बन्द और पंद्रह साल नोकरी कर लिया है इनको सेवा में बहाल और उनका वेतन भुगतान सुचारु रूप से प्रारम्भ किया जाय। 9. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र किया जाय। 10. ई. पी. एफ. ओ. मे किसी भी माह का लंबित अंशदान राशि हस्तानंतर आवेदन के आधार पर त्वरित किया जाय/ 11. विशिष्ट शिक्षक (सक्षमता 1/2)के ई. पी. एफ. ओ. से एग्जिट तिथि को सुधार कर 01/03/2025 किया जाय/
9. …आज के इस आंदोलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की एवम सरकार के घोर अनियमता के खिलाफ उनके आलोचना करते हर एक पहलू से आंदोलनकारीयों एवम पदेन पदाधिकारीयों को इससे अवगत कराये साथ जिला कोर कमिटी के अन्य बकताओं ने भी वारी -वारी से सभा को सम्बोधन किये उसके वाद संघीय कोर कमिटी के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल… महा सचिव रघुनाथ यादव, संयोजक रंजन कुमार ठाकुर, मिडिया प्रभारी कपिल कुमार, कार्यलय सचिव श्याम कुमार, सह संयोजक विवेकानंद विकल ने जिला पदाधिकारी मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी, से मिलकर मांग पत्र सोप कर अपनी मांगो के हर एक विन्दु से अवगत कराये विभाग ने इसपे विचार करने की अपेक्षा जताई एवम इसके वाद मांग पत्रों को जिला इकाई के द्वारा राजकीय पदाधिकारियों के मेल पर भी प्रेषित किया गया आंदोलन काफ़ी प्रभावी रहा आज की इस आंदोलन मे जिला टीम के क्रन्तिकारी साथियों मे कुमार पूजन,ओवैस अंसारी, अरुण कुमार पासवान, अनिल कुमार मनोज मंडल, (प्र. अ.) देवनारायण चौधरी,रणधीर कुमार यादव, प्रमोद कुमार, दिनेश राम, मनोज चौधरी, राम नाथ राम, भागीरथ ठाकुर, अनोज कुमार यादव मो जाकिर हुसैन शिक्षक नेता, मो मरगुब मो दस्तगीर मौलाना जियाउर रहमान शिक्षक नेता एंव हजारों की संख्या मे आये शिक्षकों ने धार दार बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.