मोहम्मद शमीम अंसारी के पिता अली हुसैन अंसारी का इंतकाल,गम की लहर

मोहम्मद शमीम अंसारी के पिता अली हुसैन अंसारी का इंतकाल,गम की लहर
नमाज ए जनाजा 28 जून बरोज शनिचर सुबह 10 बजे दिन में मोहम्मदपुर नारंगी उर्फ अबाबकरपुर( फुलार) मस्जिद के नज़दीक अदा की जाएगी, शिरकत की दरख्वास्त
रिपोर्ट : शबनम परवीन
हाजीपुर/महुआ(वैशाली)महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज जलालपुर गंगटी वार्ड संख्या 11 मोहम्मदपुर नारंगी उर्फ अबाबकरपुर (फुलार) निवासी मोहम्मद शमीम अंसारी के पिता अली हुसैन अंसारी (75 साल लगभग) का इंतकाल हो गया। ख़बर मिलते ही महुआ समेत जिले में गम की लहर दौड़ गई। ये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इनका नमाज ए जनाजा मोहम्मदपुर नारंगी उर्फ अबाबकरपुर (फुलार) मस्जिद के निकट दिनांक 28 जून बरोज शनिचर सुबह 10 बजे दिन में अदा की जाएगी। नमाज ए जनाजा मे शिरकत व दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है। यह जानकारी बड़े बेटे मोहम्मद शमीम अंसारी ने दी है।