ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत पर बवाल

ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत पर बवाल
महुआ। रेणु सिंह
महुआ अनुमंडल और कटहरा थाना क्षेत्र के सुमेरगंज से बखरीदौआ जाने वाली मार्ग में ट्रैक्टर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बखरीदौआ हाईस्कूल चौक के समीप लगभग दो घंटे तक सड़क जामकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार एवं मुआवजा की मांग करते रहे।
इस मामले में बताया कि कटहरा थाना क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया पंचायत के फतपुर चकसुलेमान गांव निवासी लालदेव दास के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार को सुमेरगंज से बखरीदौआ जाने वाली मार्ग में एक आम के बगीचे के समीप ट्रैक्टर के ठोकर से घटना स्थल पर मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के परिजन दोषी पर कारवाई एवं मुआवजे की मांग पर सड़क पर अड़े थे। जानकारी के अनुसार मृतक के तीन पुत्र एवं पुत्री एक है। पुलिस सड़क से जाम हटाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ा।