नवम एवं दशम के त्रैमासिक परीक्षा में अंतिम दिन गणित के प्रश्न ने उलझाया

नवम एवं दशम के त्रैमासिक परीक्षा में अंतिम दिन गणित के प्रश्न ने उलझाया
महुआ। रेणु सिंह
नवम एवं दशम की चल रही त्रैमासिक परीक्षा शनिवार को दोनों पालियों में संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर उच्च और उच्चत्तर विद्यालयों में परीक्षार्थियों की भीड़ भार रही। प्रथम पाली में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब उलझाया वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गई।
महुआ के संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत कुमार पप्पू के नेतृत्व में परीक्षा ली गई। जिसमें शिक्षक मुकीम अख्तर, प्रशांत कुमार आदि ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई। प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार से नवम एवं दशम की त्रैमासिक परीक्षा दोनों पालियों में परीक्षा शुरू हुई थी। अंतिम दिन गणित की परीक्षा प्रथम पाली में ली गई। जिसमें इसके कठिन प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया। वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में परीक्षार्थी प्रश्नों को हल करने में परेशान रहे। इधर वैशाली विद्यालय महुआ, उच्च विद्यालय हरपुर मिर्जानगर, हरपुर बेलवा, सिंघाड़ा, प्रेमराज, कर्णपुरा, प्रोजेक्ट उच्चत्तर विद्यालय महुआ, उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। इधर परीक्षा संपन्न होते ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है।