बेटी के यहां जा रही महिला की बिठौली में ट्रेन से कटकर मौत
सगे संबंधी और घर वालों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव को उठाकर ले आए घर, महुआ के ओस्ती हरपुर वार्ड संख्या 12 की रहने वाली थी महिला महुआ। रेणु सिंह
बेटी के यहां सराय थाने के बिठौली जा रही एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल लाइन में सराय थाना अंतर्गत बिठौली गुमटी पर घटी। घटना के बाद मृतिका के सगे संबंधी और घर वाले शव को बगैर पुलिस को सूचना दिए घर उठाकर ले आए। मृतिका करीब 55 वर्षीया धनवंती देवी महुआ थाने के हसनपुर ओस्ती पंचायत के वार्ड संख्या 12 ओस्ती हरपुर निवासी देवेंद्र पंडित की पत्नी थी। मिली जानकारी के अनुसार धनवंती देवी की पुत्री के यहां बिठौली में श्राद्ध कार्यक्रम था। जिसमें वह शामिल होने के लिए जा रही थी। लोगों का कहना है कि ट्रेन आने के कारण गुमती बंद होने से वह वाहन से उतरकर रेलवे लाइन को पार करने लगी। इसी बीच ट्रेन से वह कट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटने के बाद महिला का शव कई भाग में बंट गया। लोगों का कहना है कि मृतिका कम सुनती (बहरी) थी। रेलवे ढाला पार करने के दौरान आ रही ट्रेन को देखकर वहां खड़े लोग चिल्लाना शुरू किया लेकिन बहरी होने के कारण वह नहीं सुन पाई। जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतिका को दो पुत्री और दो पुत्र है। सभी की शादी हो चुकी है। पति देवेंद्र पंडित मजदूरी कर घर परिवार चलते हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा था। स्थानीय अनिल चौधरी, देव कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, विनोद चौधरी आदि पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। उसका अंतिम संस्कार हाजीपुर में किया गया।