एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया
1 min read
एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया
ताजपुर / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) : – – डॉ0 मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल परिसर मैं 23 एवं 24 जुलाई को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मॉडेस्टी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनकी मांओ (माताजी) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें विद्यालय के निदेशक श्री आदर्श कुमार पिंटू स्वयं उपस्थित रहे। प्रिंसिपल अंजलि केवट ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा,”पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं जितना जल और वायु। वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार है।”
बच्चों में इस आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साह देखने को मिला। वे अपने लगाए गए पौधों को नाम देकर उन्हें सहेजने का संकल्प लेते नजर आए। शिक्षकों व अभिभावकों ने भी बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण था, बल्कि यह अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रकट करने का एक सुंदर प्रयास भी रहा। प्रणव, हरिश्चंद्र, बबीता, देव स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे