महुआ के हरपुर मिर्जानगर विषहरी मंदिर पर आज दूध लावा चढ़ाने को होगी भीड़
महुआ के हरपुर मिर्जानगर विषहरी मंदिर पर आज दूध लावा चढ़ाने को होगी भीड़
महुआ। रेणु सिंह
नाग पंचमी पर महुआ के हरपुर मिर्जानगर स्थित हाईस्कूल परिसर में लगने वाली प्रसिद्ध विषहरी मंदिर में मंगलवार को दूध लावा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। यहां बड़ा सा मेला भी लग गया है। नाग पंचमी के पूर्व संध्या पर सोमवार को यहां मेला में लोगों की भीड़ हुई।
यहां विषहरी मेला में विभिन्न दुकाने भी सज गई है। मेला को लेकर बच्चे और युवाओं में खासा उत्साह है। वे मेला का आनंद भी ले रहे हैं। इधर नाग देवता पूजन को लेकर विषहरी मंदिर को सजाया गया है।
यहां उच्च विद्यालय हरपुर मिर्जानगर परिसर में यह विषहरी मेला वर्षों से लगते आ रहा है। इस बार भी यहां विभिन्न प्रकार की दुकानों के अलावा बच्चों के लिए झूला, सर्कस, जादूगर, खेल तमाशा आदि पहुंचे हैं। पुजारी द्वारा बताया गया कि यहां नाग देवता का पूजन करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु महिलाएं नाग देवता को दूध लावा चढ़ाकर पूजन कर घर परिवार, सगे संबंधी के साथ समाज पर। कुदृष्टि से दूर रखने की प्रार्थना करती हैं। सनातन धर्म में वह आस्था और विश्वास है जो सांप मानव जीवन के लिए सबसे बड़ी खतरनाक है। उसकी भी लोग पूजा करते हैं।
नाग पंचमी पर दूध लावा चढ़ाने को उमड़ती है भीड़:
महुआ में विभिन्न जगहों पर नाग पंचमी मेला लगता है। हालांकि मिर्जानगर के हाईस्कूल परिसर में यह मेला बड़ा सा लगता है। यहां दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचकर नाग देवता और विषहरि माई को दूध लावा चढ़ाकर घर परिवार पर दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं। सावन शुक्ल पक्ष पंचमी नाग देवता की पूजन के लिए माना जाता है। इस दिन हर घर में पकवान बनते हैं। वही नाग पंचमी को नागराज का दर्शन भी शुभ माना जाता है। यह दिन उनकी पूजा का होता है। सामाजिक दृष्टिकोण से बताया जाता है कि सावन भादो बरसात का महीना होता है। इस महीने बारिश होने के कारण सांप और अन्य विषधर के बिल में पानी भर जाने से वह बाहर निकलते हैं और घरों में शरण ले लेते हैं। ऐसे में यह नाग पंचमी लोगों को विषधरों से जागरूक होने और सजग रहने का संकेत भी देता है।
