स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
1 min read
स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को महुआ के विभिन्न स्कूलों में किया गया। इस मौके पर स्कूल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। खासकर बच्चों को स्कूल प्रतिदिन भेजना और उनकी हर एक एक बिंदु पर नजर रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
महुआ के संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर में शिक्षक अभिभावक संकोष्ठी में बच्चों के पठन-पाठन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां पर छात्र-छात्राओं से भी स्कूल में पठन-पाठन के साथ अन्य कार्यों पर फीडबैक लिया गया। प्रभारी अजीत कुमार, शिक्षक मुकीम अख्तर, प्रशांत कुमार आदि ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। क्योंकि हर दिन विभिन्न विषय पर शोध की जाती है। ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं आने पर उनका कीमती समय बर्बाद तो होता ही है। उपस्थिति भी कम जाती है। जिसके कारण आगे कई प्रकार की बाधाएं आती है।यहां पर आए अभिभावकों ने भी अपने विचार रखें। उधर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी हुई। वहीं उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, हरपुर बेलवा, कर्णपुरा, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय महुआ, प्रेमराज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर ताज, डगरू, सिंहराय पूर्वी आदि में भी शिक्षक अभिभावक गोष्ठी हुई। इस मौके पर अभिभावकों को स्कूल के क्रियाकलापों की भी जानकारी दी गई। वही बच्चों के साथ उनका संवाद भी हुआ।
