हाजीपुर जंक्शन पर जागरूकता रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया।
विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर हाजीपुर जंक्शन पर जागरूकता रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर लोगों को मानव व्यापार के संबंध में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि कहीं भी मुसीबत में बच्चा दिखाई दे तो चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करें या रेल पुलिस को इसकी सूचना दें। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक राकेश रंजन, आरपीएफ के पोस्ट इंचार्ज साकेत कुमार , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ,पवन कुमार, जीआरपी के सब इंस्पेक्टर परमानंद जॉर्डन , सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को रेलवे में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में एक जुलाई से 31 जुलाई तक बच्चों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ट्रेनों एवं बसों के द्वारा बच्चों के ट्रैफिकिंग को रोकना है तथा आम लोगों को इस संबंध में जागरूक करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार,शालिनी भारती, बिट्टू कुमार, अभय यादव, अराधना कुमारी, बेबी कुमारी, संध्या कुमारी , मीनाक्षी कुमारी रूपा कुमारी , राजीव कुमार झा, प्रकाश कुमार, संजय प्रसाद यादव, मिथिलेश पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे।
