अंतराष्ट्रीय चैंपिनशिप में गोल्ड, सिल्वर एवं विजेताओं को सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार ने किया सम्मनित
1 min read
अंतराष्ट्रीय चैंपिनशिप में गोल्ड, सिल्वर एवं विजेताओं को सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार ने किया सम्मनित
सभी विजेताओं को देश-दुनिया में मानवाधिकार पत्रकारिता के लिए चर्चित सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष ए डॉ शशि भूषण कुमार जी द्वारा अभिनन्दन एवं सम्मनित किया गया
हाजीपुर:30जुलाई
नौवीं अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 , जो कि 25 जुलाई से 27 जुलाई तक कोलकाता के नेता जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।
जिसमें वैशाली के प्रिंस ने नेपाल, मलेशिया और चीन के खिलाड़ियों को हराकर प्रिंस कुमार ने +84 किलोग्राम भार वर्ग में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में गोल्ड मेडल जीता।
प्रिंस के अलावा वैशाली से जूनियर कैटेगरी में जानवी रॉय – 61 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर, अनन्या राय +35 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता । तथा +70 किलोग्राम भार वर्ग में सन्नी कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल तथा आराध्या ने – 35 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे जिला का नाम रौशन किया।
सभी खिलाड़ियों को वैशाली लौटते ही हाजीपुर शहर में टैगोर किड्स & हाई स्कूल सभागर में देश-दुनिया में मानवाधिकार पत्रकारिता के लिए चर्चित सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष एवं स्कूल के निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार जी द्वारा बुके माला तथा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। मौके पर फिल्म एवं टीवी शो कोरियोग्राफर मुकेश शिरोडकर,
टीम मैनेजर अंशिका, स्कूल की प्राचार्या पिंकी कुमारी, गायक कुंदन कृष्णा, शिक्षिका सुष्मिता सिन्हा सभी खिलाड़ियों के माता- पिता मौजूद थे। सभी लोग बहुत खुश थे और खिलाड़ियों को बधाई दिया।
