July 31, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

समता महाविद्यालय जंदाहा में पीजी की पढ़ाई की मांगों को लेकर एनएसयूआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन ,

समता महाविद्यालय जंदाहा में पीजी की पढ़ाई की मांगों को लेकर एनएसयूआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन ,

मांगे पूरी नहीं होने पर होगी क्रमबद्ध आंदोलन–उत्तम कुमार ठाकुर

जंदाहा,31/07/2025

समता महाविद्यालय जंदाहा में पीजी की पढ़ाई की मांग एक बार फिर तेज हुई है। एनएसयूआई एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र देकर जंदाहा के समता महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग किया है। यहां के छात्रों को पीजी की पढ़ाई के लिए हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य दूसरे शहरों में जाना पड़ता है।

महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस नेता रंजीत पंडित, समता महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, एनएसयूआई के राज्य सचिव उत्तम कुमार ठाकुर, राजद के गौतम कुमार एवं समाजसेवी राकेश कुमार के द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है कि इस इलाके के लोगों की आजीविका मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र किसान मजदूर वर्ग से आते हैं। देश में किसानों की आर्थिक हालत काफी दयनीय है, इन्हें अपनी लागत का भी हिस्सा नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी तरफ कर्ज और बढ़ रही है। महंगाई से आहत किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में यहां के छात्र किसी दूसरे शहर में रहकर पीजी की पढ़ाई करने की स्थिति में नहीं हैं।

मांगे पूरी नहीं होने पर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी एनएसयूआई एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.