महुआ जदयू अल्पसंख्यक जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का हुआ जुटान
1 min read
महुआ जदयू अल्पसंख्यक जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का हुआ जुटान
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यों को जन-जन तक याद दिलाएं: अफजल अब्बास
श्री नितीश कुमार विकसित बिहार का विकसित प्रथम मुख्य मंत्री : नेमतुललाह
वैशाली:अल्पसंख्यक जनसंवाद कार्यक्रम 2025 का आयोजन महुआ के राज महल बैंकट हाल अब्दुल पुर चौक स्थित हुआ तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन जिला वैशाली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संघर्षशील लगनशील नेता मुस्तफा हसन ने की जनता दल यू० अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, वैशाली द्वारा आयोजित कार्यक्रम से मुख्य रूप से प्रदेश से आए हुए जनाब नेमातुल्लाह पूर्व विधायक ने कहा कि श्री नितीश कुमार विकसित बिहार का प्रथम मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने ने अपने कार्यकाल में चहुंमुखी विकास किया , जनाब अफजल अब्बास चेयरमैन सिया बोर्ड ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकसित कार्यों को पंचायत से लेकर वार्ड के जनता तक पहुंचाएं , जनाब निजामुद्दीन अंसारी सदस्य मदरसा बोर्ड,जनाब लियाकत अली मंसूरी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग ,जनाब मुर्तुजा अली कैसर पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग,जनाब आबिद हुसैन राजनीतिक सहलाकार सदस्य ने सामूहिक रूप से कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जो अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विकास का गंगा बहा दिया जिसे भुलाने की जरूरत नहीं बल्कि जन और धन के साथ खड़े रहने की जरूरत है । इस कार्यक्रम में श्रीमती आसमा प्रवीण पूर्व प्रत्याशी महुआ विधान सभा ,श्री जागेश्वर प्रदेश महासचिव जनता दल यू० जनाब मो. कलीम प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, भगवानपुर सेठ जुबेर अंसारी उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वैशाल, मो.रिजवान जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,वैशाली,जनाब अशरफ शिकारी,मो.फिरोज, इंतेखाब आलम,दिलशाद रहमान, साबिर अली,मो शहदाब,मो शाहबुद्दीन,मो एहसान,मो यूसुफ,फैज खान,एवं पार्टी के सभी साथी उपस्थित होकर सफल बनाए ।
