अच्छे बी,एल,ओ, वही हैं जो अपने कार्य क्षेत्र के मतदाता को पहचाने : बी डी ओ चेहरा कलां
अच्छे बी,एल,ओ, वही हैं जो अपने कार्य क्षेत्र के मतदाता को पहचाने : बी डी ओ चेहरा कलां
चेहरा कलां प्रखंड में 92 बुथ से 114 बुथ बने तथा 22 नये बीएलओ भी बनाए गये।
महुआ वैशाली : चेहरा कलां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड चेहरा कलां शिक्षा पदाधिकारी श्री विनोद कुमार के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय के सामुदायिक भवन में एक सामूहिक रूप से पुराने और नये सहयोगी बीएलओ की एक मीटिंग बुलाई गई जहां प्रखंड अंतर्गत तमाम बीएलओ प्रथम एवं द्वितीय पाली में उपस्थित हुए और और नया कार्य कैसे करेंगे इस फार्म भी प्राप्त किए साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से समीक्षात्मक चर्चा की ज्ञात हो कि चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत पूर्व में 92 बुथों की संख्या थी जहां मतदाता संख्या बढ़ने के कारण कई बूथ पर नए बीएलओ को नियुक्त किया गया अब चेहरा कलां प्रखंड में 114 बुथों की संख्या होगी और 22 नए बीएलओ अपने कार्य क्षेत्र में काम को पूरा करेंगे अब 1 अगस्त 2025 से लेकर 30 अगस्त तक मतदाता सूची में आपत्ति ,नया नामकरण, नाम की शुद्धिकरण, दोहरी परवृष्टि एवं भूल चूक को सुधार करेंगे । आखिर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तमाम नये बीएलओ और पुराने बीएलओ को अच्छे कार्य करने के रूप में स्पेशल क्लैप बजाकर धन्यवाद दिया उन्होंने यह भी सूचना दी के आपके कार्य से जिला वैशाली के 16 ब्लॉकों में चेहरा कलां प्रखंड प्रथम श्रेणी में आया इसके लिए भी आप सब धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने मीटिंग में उपस्थित बीएलओ को एक संदेश दिया कि अच्छे बीएलओ वही हैं जो अपने कार्य क्षेत्र के तमाम मतदाता भाई को पहचाने शाम के 5:00 बजे मीटिंग्स की समाप्ति हुई।इस मीटिंग में मतदाता पुनरीक्षण पर्यवेक्षक श्री सुरेश प्रसाद सिंह भी शामिल थे साथ ही कार्य निर्वाहन के कुछ तथ्य श्री मुकेश कुमार ने बीएलओ को बताए।
