July 31, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

स्वर्गीय पत्रकार रामनाथ विद्रोही जी के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ,

स्वर्गीय पत्रकार रामनाथ विद्रोही जी के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ,

रिपोर्ट जाहिद वारसी।

 

गोरौल प्रखंड के मलिकपुरा गांव में स्वर्गीय पत्रकार रामनाथ विद्रोही के श्राद्ध कार्यक्रम में वृहस्पतिवार की संध्या पहुंचे पुर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब कभी भी चिराग पासवान के साथ कोई भी राजनितिक समझौता नहीं होने होगा। हम तीन भाई स्व रामविलाश पासवान, स्व रामचंद्र पासवान और मै स्वयं ग़रीबी देखा है। बोरा लेकर स्कुल जाया करता था। ग़रीबी का हमें एहसास है। चिराग जन्म ही सोने का चमच लेकर पैदा हुआ है। उसे क्या मालूम ग़रीबी क्या होता है । उसका अभी भी पंजाबी कल्चर है। उसे दलितों का पिड़ा क्या है उसे नहीं मालूम है। वृहस्पतिवार को देर शाम पत्रकार स्व रामनाथ विद्रोही के श्राद्ध कार्यक्रमों मे भाग लेने आये थे जहा पत्रकारों से बात करतें उक्त बाते कही। उन्होंने कहा की 40 वर्षो से विद्रोही जी से मेरा घरेलू संबंध रहा है। एक सवाल के जबाब मे उन्होने कहा की अब किसी भी हालत मे एनडीए से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होने बाला है। लोजपा अब माहागठबंधन के साथ है और रहेगा। उन्होंने कहा की लालू जी के मन्त्रीमंडल मे मंत्री रह चुके है। वह मुझे छोटे भाई के तरह मानते है। अब उन्ही के गठबंधन मे रहना है। उनके साथ घनश्याम धाहा, राजद के अजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, पीके चौधरी, लोजपा के रजनीश कुमार सिंह, दीपक सिंह, ब्रजदेव पासवान, मंटू पासवान, रामएकवाल सिंह कुशवाहा,डॉ सत्यनारायण पासवान, पंकज श्रीवास्तव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार और बड़ी संख्या मे पटना से लेकर हाजीपुर तक के पत्रकार श्रद्धांजली सभा मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.