आस्था एवं श्रद्धा के साथ साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ में श्रद्धालुओं ने लिया भाग।

आस्था एवं श्रद्धा के साथ साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ में श्रद्धालुओं ने लिया भाग।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली)प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी महुआ के पुरानी बाजार में स्थित महावीर मंदिर में साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी के द्वारा प्रभु हनुमान जी के साथ मंदिर में स्थापित सभी देवी – देवताओं को विधि – विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया । उसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती किया गया । वही वीर बजरंगबली की जय,श्री रामचंद्र की जय, दुर्गा माता की जय आदि जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ । इस मौके पर लोजपा रामविलास संजय सिंह, श्री भगवान चौधरी , दिपुद्द्त चौधरी ,मुकेश ठाकुर ,रूपक जयसवाल अजित जयसवाल विनोद साह, प्रो. अरुण गुप्ता, संजय गुप्ता , रंजन ठाकुर ,प्रिंस सोनी, आलोक भगत, बिपिन गुप्ता , राजन साह , संतोष गुप्ता ,शंकर पटवा , जगमोहन सिंह , हिमांशु सिंह मंटू तिवारी, रविन्द्र शुक्ला, विकाश सोनी, अजय कुमार , साहिल ठाकुर विकाश सोनी, राकेश कुमार , विकाश चौधरी, रंजीत कुमार , मंटू तिवारी , गौतम कुमार जगमोहन सिंह, सुमन ठाकुर ,अमरनाथ चौधरी ,
महेंद्र चौधरी राज कमल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।