वैशाली में आयोजित एन डी ए के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

वैशाली में आयोजित एन डी ए के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।
सम्मेलन में मंत्री से लेकर एन डी ए घटक दल के नेताओ ने प्रधानमंत्री की माँ को विपक्ष द्वारा गाली प्रकरण को आरो हाथों लिया।
गोरौल (एस एन बी)।वैशाली विधानसभा क्षेत्र के साइन उच्य माध्यमिक विधालय के प्रांगण में एन डी ए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद,जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय झा, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री व वैशाली ज़िला मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने अपने सम्बोधन में एक स्वर में प्रधानमंत्री की माँ के गाली विपक्षी नेताओं के मंच पर देने का प्रकरण को आरो हाथ लिया। प्रभारी मंत्री मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस प्रकरण की निन्दा किये तो सम्मेलन में उपस्तिथ हजारों की भीड़ ने अपने कुर्शी से उठकर निंदा किया। साथ ही बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।बक्ताओ ने कहा कि इसी सितंबर में सूबे के हर परिवार में से एक महिला को उनके अकाउंट में दस हजार दिया जाएगा।साथ ही आगे स्वालम्बी योजना के तहत सबो को लोन भी दिया जाएगा। जिससे सभी महिला आत्मनिर्भर बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अबतक जितना घोषणा किये सबको पूरा किया। चाहे कोई भी क्षेत्र हो बिकास की गंगा बहा दिया है।चाहे पेंशन योजना हो चाहे बिजली बिल का हो। 125 यूनिट बिजली माफ किया है। इस बार ताली मिलना चाहिए यह सब काम बिहार में हो रहा है। बिहार में एन डी ए सरकार के द्वारा किये गए कार्यो के बाद विपक्षी नेताओं के पास कोई मुद्दा ही नही है कि जनता के पास जाए।सिर्फ भ्रम फैला रहे है। जबकि स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने केंद्रीय मंत्री सहित अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री का सहित मंचासीन एन डी ए नेताओ के अभिवादन के बाद कहा कि इस वैशाली सबसे बड़ी समस्या बाढ़ से निजात दिलाने बाले बाया नदी की गाद की सफाई करवाने बाले तत्कालीन मंत्री संजय झा को एवं ऊर्जा मंत्री को 125 यूनिट बिजली बिल माफ करने को ले पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। आयोजित सम्मेलन आयोजित की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अजब लाल साह एवं संचालन जद यू जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने किया।|सम्मेलन के माध्यम से एनडीए ने अपनी ताकत दिखायी।गठबंधन में शामिल सभी पांच दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए चुनाव में जीत हासिल करने का मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम में सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, पुर्व विधायक राजकिशोर सिंह, लोजपा प्रदेश महासचिव शहनवाज अहमद कैफी लोजपा संगठन वैशाली विधानसभा प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार, विधानसभा प्रभारी प्रतिभा सिन्हा, अजित पांडेय,अनिल सिंह,ललिता कुशवाहा, मिंटू पासवान, अनिल पासवान, प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद,दीपक कुमार सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,शिवजी पटेल, कमल प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह,संजय साह ,सुजीत कुमार, अंसार अहमद, पंकज पटेल,अविनाश सिंह,,त्रिविक्रम सिंह सहित अन्य शामिल थे। रिपोर्ट जाहिद वारसी