हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया नागरिकता का पाठ
1 min read
हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया नागरिकता का पाठ
महुआ। रेणु सिंह
यहां वैशाली विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नागरिकता से संबंधित जानकारी दी गई। शनिवार को स्कूल प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित घर परिवार के वोटरों में जागरूकता लाने के लिए नागरिकता का ज्ञान दिलाया गया।
यहां पर प्रभारी प्रचार्य डॉ रामबालक यादव के नेतृत्व में शिक्षक शिव लाल सिंह, अंजनी कुमार, केदार राय सहित अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को नागरिकता से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार दिया गया है। इसमें अच्छे ईमानदार छवि के लोगों को वोट देकर जिताना चाहिए। ताकि उस क्षेत्र का विकास हो। उन्हें यह भी बताया गया कि वे लोग आने वाले समय में वाटर बनेंगे। फिर भी अपने घर में माता-पिता को वोट करने के लिए अच्छे, ईमानदार, नेक और इंसान दिल नेता को चुनने के लिए वोटिंग करने पर जागरूक करेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच वोटर, जनप्रतिनिधि, प्रत्याशी से संबंधित मॉक ड्रिल भी कराया गया। यहां स्कूल में यह कार्यक्रम लंबे समय तक चला। जिसमें वर्ग 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।