महुआ में एआईएमआईएम नेता बच्चा राय का जनसंपर्क अभियान तेज ,मांगा जनसमर्थन।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ(वैशाली)एआईएमआईएम नेता बच्चा राय ने गुरुवार को महुआ विधानसभा के कुशहर, समसपुरा एवं चकमजाहिद मे जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से जनसमर्थन मांगा। उन्होंने ने पार्टी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में देते हुए कहा कि महुआ विधानसभा की समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई है । आम जनता कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से आज भी जूझ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोगों की समस्याओं का निदान आवश्यक करावेगी , यह पार्टी की प्राथमिकता होगी । साथ ही महुआ विधानसभा का संपूर्ण विकास के लिए हमारी पार्टी संकल्पित है ,उन्होंने लोगों से पार्टी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । लोगों से जनसमर्थन देने की अपील की ।मौके पर सुनील कुमार साह ,शंकर राय,नरेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।श्री राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी महुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार लोगों से जनसंपर्क पार्टी के उद्देश्यों के बारे में लोगों को जानकारी दे रही है तथा आने वाले समय में यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।