आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को जल्द नियुक्ति के लिए ज्ञापन भेजा।

आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को जल्द नियुक्ति के लिए ज्ञापन भेजा।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) जिला के महिला अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन के माध्यम से मांग किया है कि वैशाली समाहरणालय अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा साल 2019 में आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका सीधी भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन किया गया था।छह साल बीत चुके हैं लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुआ है ।जिसके कारण जिला के महिला अभ्यर्थी अन्य कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। कई महिला अभ्यर्थी का उम्र समाप्त होने वाली है, जिसके कारण जीवन अंधकारमय हो गया है ।
सरकार ने महिला उत्थान के लिए कई कार्य किया इसलिए सरकार से उम्मीद है । मुख्यमंत्री को ई मेल द्वारा आवेदन किया गया था, जिसका सकारात्मक जबाब आया है, जिसमें वैशाली जिलाधिकारी को भी मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल संज्ञान लेने हेतु कहा है।इसकी जानकारी किरण कुमारी,प्रियम सिंह,आकांक्षा यादव ,प्रियंका कुमारी सहित अन्य ने दी।